चुलबुली

हेलो दोस्तों ,
आज में आपके लिए ले आई हूँ एक चुलबुली लड़की कि चुलबुली कहानी।

तो चलिए बिना समय बिताये सीधे कहानी कि ओर चलते है।

एक गांव में एक छोटी सी लड़की थी जिसका नाम सबने प्यार से चुलबुली रखा था। वो इतनी शरारती थी कि पूरा गांव उससे परेशान था।

एक दिन उसने एक बूढ़े आदमी से कहा बाबा जी आपके चश्मे तो ठीक है ना ?
बूढ़े ने पूछा क्यों?

लड़की ने फिर बोला अपने मेरे बकरी को कही देखा है ?
बूढ़े ब्यक्ति ने जवाब दिया नहीं बेटा मेने नहीं देखा। क्या हुआ तुम्हारी बकरी को ?

लड़की ने हस्ते हुए जवाब दिया तो देख लो न आपके पीछे खड़ी है ओर आपके खेत कि सब्जी कहा रही है।

बूढ़ा जल्दी उसके पीछे ये बोलते हुए दौड़ा रुक जा शैतान बकरी रोकने कि जगह यहाँ मेरा मज़ाक बना रही है।

चुलबुली एक दिन बैठी बोर हो रही थी उसने देखा एक पंडित जी ठन्डे पानी से नहा रहे थे।  उसे तभी मस्ती सूझी ओर वो नदी किनारे से पंडित के सरे कपडे लेकर भाग गई।
कुछ देर बाद जब पंडित को कपडे नहीं मिले तो बेचारा अपनी लुंगी लपेटे हुए नदी से बाहर आया तो देखा उसके कपडे चुलबुली ने अपनी बकरियों को पहना रखे है।

पंडित ने अपना सर पकड़ा ओर बोला हे भागवान ये कौन सी बला है ?

 अजब पत्नी की गजब कहानी

आपको यह पोस्ट किसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोठी में कौन है Part 2

रहस्यमयी इंसानों की कहानियां