कोठी में कौन है Part 2

हलो दोस्तों,

चलिए अब चलते है कहानी के दूसरे भाग पर जिसका नाम है "कोठी में कौन है Part – 2

 

हमने साथ में पिछली कहानी में पढ़ा था की बूढ़ा व्यक्ति अपने साथ हुई घटना के बारे में उन चारो व्यक्तियों को बताता है।

उसके बाद..

चारो अपने अपने घर चले जाते है। 

अगले दिन अपने ऑफिस में चारो दोस्त अपने बॉस को यह पूरा किस्सा सुनते है। पूरी बात सुनने के बाद उनका बॉस ज़ोरो से हसने लगता है और उनसे बोलता है की -

"क्या ? तुम सब आज भी भूत-प्रेत की बातो पर यकीं करते हो ??

चारो ने बॉस को समझने की कोशिश की कि यह सब सच है मगर बॉस ने उनकी एक न सुनी ऊपर से उसने सबको डांटा कि तुम सब का दिमाग ख़राब हो गया है।

ऐसे ही बिना सुबूत के हवा में बातें नहीं बताई जाती हर बात को प्रूफ करने के लिए सबुत होना ज़रूरी है बताओ तुम्हारे पास है कोई साबुत ???

बॉस उन्हें वॉर्निंग देता है कि अगर एक हफ्ते में उन्होंने साबुत के साथ अपनी बात को प्रूफ नहीं किया तो चारो को अपनी नौकरी से हाथ धोने पड़ेंगे। चारो डरते डरते बॉस की बात मान लेते है।

अब वो निकल पड़ते है कोठी की तरफ साबुत लाने ।

चारो कोठी के अंदर जाने ही वाले थे कि गांव के एक आदमी ने उन्हें जाते हुए देख लिया अब उसने ज़ोर ज़ोर से शोर मचाकर पूरे गांव को इकठ्ठा कर लिया। जल्द ही सभी गांव वाले वह इकठा हो गए।

आप लोगो को हमने मना किया था कि इस कोठी के अंदर जाने वाले वापस नहीं लोट के नहीं आते फिर भी आप लोग ये गलती क्यों कर रहे हो?

उन चारो में से एक व्यक्ति बोला कि देखो हम बस ये पता लगाना चाहते है कि ऐसा क्या है इस कोठी में जो सब लोग इतनी अफवाह फैला रहे है और हमे अंदर जाकर जहां से भी कोई खतरा महसूस होगा तो हम वही से वापस आ जाएंगे और अंदर जाने कि कोशिश नहीं करेंगे।

गांव वालो ने उन्हें चेताया कि अगर उन्होंने दुबारा अंदर जाने कि कोशिश कि तो वह वहां के सहायक विभाग से कहकर गांव में उनका आना बंद करवा देंगे।

करीब रात के 10 बज गए चारो ने सोचा ये सही समय है अंदर जाने का।

उनमे से एक ने बिना किसी को बताये वीडियो के लिए एक कैमरा अपनी शर्त के बटन में लगाया

थोड़ा थोड़ा डर तो लग रहा था मगर उन्होंने अंदर जाने का पूरा मन बना लिया था अब पीछे नहीं हटा जा सकता था ?

चारो में से एक ने दरवाजा खोलने के लिए जैसे ही हाथ बढ़ाया एक बेल बजने लगी। उसकी आवाज इतनी तेज थी जैसे किसी ने ज़ोर से कोई बड़ा घंटा उनके कानो के पास बजाय है चारो ने जल्दी से अपने कान बंद कर लिए।

कुछ देर बाद उन्होंने अपने हाथ कान से हटाए और अंदर जाने के लिए फिर से दरवाजा खोला।

अंदर जानते ही उन्होंने देखा कि अंदर तो सब टुटा फूटा पड़ा है एकदम गन्दी और जर्जर हालत में .

चारो में से एक बोला यहाँ तो कुछ भी नहीं है लगता है यहाँ के बारे में बस अफवाहे फैली हुई है दूसरा दोस्त बात जारी रखते हुए बोला है यार शायद तुम सही बोल रहे हो यहाँ तो कुछ भी डरावना नहीं है बस ये कोठी ज़्यादा पुरानी इसलिए सब इसके बारे में अफवाहे फैला रहे है।

उनमे से और दोस्त बोला अब यहाँ आ ही गए हो तो अच्छे से एक बार देख लेते है क्या पता कोई साबुत हाथ लग जाये जिससे हमारी नौकरी बच जाये।

उनमे से एक सोफे के ऊपर बैठने लगा तो अचानक ज़मीन कुछ अंदर धसी सी लगी वो तुरंत उठ गया.

उसने बाकि दोस्तों से कहा कि देखो ये ज़मीन कैसे अंदर धंस गई है सोफे भी अंदर कि तरफ धंसने लगा सभी ने ध्यान से देखा तो पता तो सोफे वाकई अंदर धंसा हुआ दिखा।

अब उन्होंने फटा फट से सोफे को खिसकना शुरू किया। उन्होंने देखा एक कुआँ है सोफे से ढाका हुआ था। उन्होंने देखा अंदर जाने के लिए सीढिया भी थी।

चारो ने कुँए के अंदर जाकर देखा कि पूरा का पूरा कब्रिस्तान वहां बनाया हुआ है ऐसा लग रहा था कि वहां बहुत से लोग दफ़न है।

उनमे से एक दोस्त बोला देखो कब्र से आवाज आ रही है। उन्होंने ध्यान से सुना तो पता चला कोई पानी मांग रहा है।

एक कब्र में से ज़ोर ज़ोर से आवाज आने लगती है मेरी प्यारी बेटी को छोड़ दो..

वो आवाज गुस्से में बदल जाती है तुमने ही मेरी बेटी को मारा है। में तुम्हे छोडूंगी नहीं।

अचानक से सभी कब्र से चिल्लाने और चीखने कि आवाज आने लगती है

चारो वहां से डरकर बाहर आ जाते है कुँए से बाहर निकलते ही उन्हें एक राजा खड़ा दिखाई देता है। सब पूछते है तुम कौन हो ?

राजा जवाब देता है मै यहाँ का राजा हूँ और यह जगह मेरे कारण श्रापित है मेने अपने गुरुर में आके बहतु लोगो कि जान ली और इस बारे में किसी को पता न चले इसलिए सबको यही दफन कर दिया।

मगर उन लोगो कि तड़पती और भटकती आत्माओ ने मुझे भी मार दिया और जब तक इन सब को शांति नहीं मिल जाती तब तक में भी यहाँ ऐसे ही भटकता रहूंगा।

राजा कि बात सुनकर चारो लोग वहां से भाग गए और चैन कि साँस ली

अगले दिन उन्होंने अपने बोस को वो वीडियो दिखाई जिसमे कब्र हिलने लगी थी। आखिर बॉस ने उनकी बात पर सहमति प्रदान कि और उस कोठी को ख़ुफ़िया माना

मुझे लगता है आपको ये स्टोरी पसंद आई होगी मै आपके लिए बेहर कहानियां लाने का प्रयास करूंगी।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जलता सा घर

कोठी में कौन है? ll

अजब पत्नी की गजब कहानी