अजब पत्नी की गजब कहानी

अजब पत्नी की गजब कहानी हेलो दोस्तों , आज में आपके लिए डरावनी सी नहीं थोड़ी मज़ेदार सी कहानी लेकर आई हूँ। आपको यह कहानी कैसी लगी मुझे प्लीज कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताना। तो चलिए चलते है कहानी की तरफ। एक लड़के की शादी नई - नई शादी हुई थी उसकी पत्नी बहुत सुन्दर थी। अपनी इतनी सुन्दर पत्नी को देख तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उसने अपनी पत्नी से अपने सभी दोस्तों को मिलवाया। मगर आगे क्या होने वाला था इससे बेखबर ख़ुशी से अपनी पत्नी को घर लाया। अगले दिन उसने अपनी पत्नी से कहा जाओ मेरे लिए खाना बना दो मुझे ऑफिस जाना है - पत्नी ने तुरंत जवाब दिया में क्यों बनाऊ ? में तो नहीं बनाउंगी। अब यह सुनकर तो वह हक्का बक्का रह गया। बेचारा बिना खाना लिए ही ऑफिस चला गया। शाम को थक हारकर ऑफिस से घर आया तो उसने पूछा तुमने खाने में क्या बनाया है मुझे बहुत भूख लगी है। उसकी पत्नी ने तुरंत जवाब दिया मैंने खाना नहीं बनाया में क्यों बनाऊं। अब तो लड़के को बहुत गुस्सा आया और वो बोला ठीक है मत बनाओ खाना और कभी मेरे लिए खाना मत बनाना। मै भूखा ही सोने जा रहा हूँ। उसकी पत्...